नई दिल्ली, कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए देशभर में पीएम केयर फंड से जिला मुख्यालयों स्थित सरकारी अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाए जायेंगे। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इन प्लांटों में उत्पादन शुरू होना चाहिए। इससे जिला स्तर पर ऑक्सीजन उपलब्धता को मजूबती मिलेगी। इससे जुड़ी सभी खरीद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से होगी।इस साल की शुरुआत में भी पीएम केयर फंड के माध्यम से 162 समर्पित प्रेशर स्विंग एडसार्पशन मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना के लिए 201.08 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी।सरकार का कहना है कि इन प्लांटों से जिला स्तर पर अस्पतालों की दैनिक ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इससे तरल मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता में भी इजाफा होगा। इससे लम्बे समय में कोविड व अन्य मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होगी।
साभार – हिस
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …