नई दिल्ली. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन की फर्जी खबर गुरुवार रात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता शशि थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुआ. थरूर ने लिखा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.
थरूर के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पोस्ट किया. ताई एकदम स्वस्थ हैं. भगवान उन्हें लंबी उम्र दे. विजयवर्गीय की पोस्ट पर थरूर ने कहा कि सुमित्रा महाजन के निधन की खबर वाली पोस्ट उन्होंने डिलीट कर दी है. बता दें कि हल्का बुखार आने कारण सुमित्रा महाजन ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी कोविद-19 रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है.
थरूर ने बाद में माफी मांगते हुए लिखा कि पता नहीं ये कौन लोग हैं, जो इस तरह की झूटी खबरें फैलाते हैं. मुझसे भूलवश ऐसा हुआ है. मेरी शुभकामनाएं सुमित्रा जी के साथ है. भगवान उन्हें लंबी उम्र दे और उन्हें स्वस्थ रखे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
