मुंबई. यहां के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग लगने से 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. आग लगने की सूचना पर स्थानीय दमकलकर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे गये. लगभग तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. खबर लिखे जाने तक 13 कोरोना रोगियों की मौत की सूचना है. आसपास के वार्ड के रोगियों को सुरक्षित हटाने दिया गया था. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिजनों को 2-2 लाख की सहायता का ऐलान किया है. आग के पीछे का कारण में एसी हुए शोर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है. ये दुर्घटना सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर घटी है. फिलहाल पांच मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

