नई दिल्ली, देश में खासकर दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 7,500 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। इसमें 6,660 मिट्रिक टन राज्यों को दिए जा रहे हैं। फिलहाल केन्द्र सरकार 50,000 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करने जा रही है।स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान राज्यों से अनुरोध किया है कि वे ऑक्सीजन की बर्बादी न होने दें। भूषण ने बताया कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए केन्द्र सरकार 50,000 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करने जा रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसके साथ ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए अस्पतालों में प्रेशर स्विंग एडजॉपशन (पीएसए) प्लांट लगाए जा रहे हैं। देश के 162 अस्पतलों में से 33 अस्पतालों में प्लांट लगा दिए गए हैं। 70 से अधिक अस्पतालों में जल्दी ही प्लांट लगा दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध तरीके से जारी रहे इसके लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि उसकी सप्लाई को सुचारू अस्पतालों में पहुंचाया जाए। ऑक्सीजन के इस्तेमाल के लिए बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
