Home / National / दिल्लीः बेकाबू कोरोना पर मुख्यमंत्री व एलजी की अहम बैठक आज

दिल्लीः बेकाबू कोरोना पर मुख्यमंत्री व एलजी की अहम बैठक आज

नई दिल्ली, दिल्ली में लगातार बेकाबू होते कोरोना पर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की एक अहम बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के अलावा इस बैठक में मुख्य सचिव विजय देव और दिल्ली सरकार के प्रमुख मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में दिल्ली में आने वाले दिनों में और ज्यादा कड़ाई देखने को मिल सकती है। इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन-दवाओं की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। आंकड़े देखें तो अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली वाले सबसे तेज गति से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।उल्लेखनीय है कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 25 हजार,462 नए संक्रमित मिले हैं। यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 74 हजार,941 पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 24 हजार,375 नए मरीज मिले थे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *