नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि 19 अप्रैल से केवल उन अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई करेगा जो इस साल दायर किए गए हैं। मार्च 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल मामलों की सुनवाई स्थगित करने का आदेश दिया गया है।दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश में कहा गया है कि लंबित मामलों की तुरंत सुनवाई के लिए वेबलिंक के जरिये कोर्ट से आग्रह किया जा सकता है। कोरोना के मामले कम होने पर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 15 मार्च से फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई थी लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताह में संक्रमण में बढ़ोतरी के बाद हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पिछले 9 अप्रैल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का आदेश दिया गया था।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल समेत पांच जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कैंप लगाये जायेंगे। यह कैंप 19 अप्रैल, 23 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 10 मई, 12 मई, 15 मई, 17 मई, 19 मई, 31 मई को लगेंगे।
साभार – हिस
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …