कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत जंगीपुर विधानसभा सीट से संयुक्त मोर्चा में शामिल रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) उम्मीदवार प्रदीप नंदी की मौत के बाद आयोग ने फिलहाल यहां चुनाव को स्थगित कर दिया है। हालांकि यहां वोटिंग कब होगी, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।जंगीपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होना था। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से गोलाम मोदर्शा उम्मीदवार हैं। तृणमूल ने ममता सरकार में श्रम मंत्री रहे जाकिर हुसैन को टिकट दिया है। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन की ओर से यह सीट आरएसपी के खाते में गई थी लेकिन कोरोना की वजह से उम्मीदवार प्रदीप नंदी की मौत शुक्रवार को कोविड-19 से हुई है। कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। 2016 में इस सीट से टीएमसी की ओर से जाकिर हुसैन ने जीत दर्ज की थी। हुसैन ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी सोमनाथ सिंहा राय को करीब 20 हजार वोटों से हराया था। कांग्रेस के मो. शोहराब तीसरे स्थान पर थे।
साभार – हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …