Home / National / बैसाखी पर नतमस्तक होने पहुंचे सुखबीर बादल के विरुद्ध तख़्त दमदमा साहिब में नारेबाजी

बैसाखी पर नतमस्तक होने पहुंचे सुखबीर बादल के विरुद्ध तख़्त दमदमा साहिब में नारेबाजी

तलवंडी साबो (बठिंडा), पंजाब के तलवंडी साबो में बैसाखी पर्व पर आज तख़्त दमदमा साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को संगतों के विरोध का सामना करना पड़ा।तख़्त दमदमा साहिब का प्रबंध शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास है ,जिस पर अकाली दल का कब्ज़ा है। जैसे ही सुखबीर बादल तख़्त में नतमस्तक होने के लिए संगतों के करीब से निकले तो लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाने वालों में पुरुषों के साथ-साथ सिख महिलाएं भी शामिल थीं। गौरतलब है कि पूर्व की बादल सरकार में ग्रन्थ बेअदबी मामले के बाद से ही अकाली दल की लोकप्रियता में गिरावट आनी शुरू हुई थी। इसके बाद अकाली दल को पंजाब के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।
साभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

AGRA राष्ट्रीय अंडर-14 रोल बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने आगरा पहुंची ओडिशा टीम

राष्ट्रीय अंडर-14 रोल बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने आगरा पहुंची ओडिशा टीम

24 राज्यों की टीमों के बीच मुकाबला, लड़के और लड़कियों की श्रेणियां भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *