नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के पूज्य संतों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार 9 अप्रैल को हरिद्वार में बुलाई गई है। प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक चलने वाली इस एक दिवसीय बैठक में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान तथा मंदिर निर्माण, हिन्दू मंदिरों की स्वायत्तता व सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण व लव जिहाद जैसे अनेक सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की संभावना है। यह बैठक हरिद्वार के भोपतवाला स्थित पूज्य युगपुरुष परमानन्द जी महाराज के आश्रम अखंड परमधाम में होगी।बैठक में देशभर के वरिष्ठ व श्रेष्ठ पूज्य संतों के अतिरिक्त विहिप कार्याध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार, उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय, विहिप महामंत्री श्री मिलिंद परांडे, केन्द्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री अशोक तिवारी, मार्ग दर्शक मण्डल के संयोजक श्री जीवेश्वर मिश्र सहित अनेक केन्द्रीय पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …