भुवनेश्वर. नेशनल ई-विधानसभा (नेवा) के कार्यान्वयन को लेकर ओडिशा विधानसभा में कार्यान्वयन को लेकर व इसकी प्रगति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सूर्यनारायण पात्र ने कल समीक्षा की. विधानसभा अध्यक्ष के प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए अनुदान राशि का उपयोग, विधायक विधानसभा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण, विधानसभा में पेश होने वाले बिल बहस के डिजिटाइजेशन समेत विधानसभा सदस्य द्वारा पेश किए जा रहे सवालों को नेवा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए बैठक में चर्चा हुई.विधानसभा अध्यक्ष पात्र ने विधानसभा की विभिन्न कमेटियों के बैठक से पूर्व विधायकों से इस संबंध संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने की सलाह दी.
उन्होंने यह भी कहा कि नेवा में जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्य कर रहे हैं, उन्हें शीघ्र नई दिल्ली भेज कर आवश्यक प्रशिक्षण देने का प्रबंध किया जाए. विधानसभा प्रश्नावली शाखा के समस्त कर्मचारियों को भी इस संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए उन्होंने निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में विधानसभा के सचिव सूचना तकनीकी विभाग के विशेष सचिव मनोज पटनायक, राष्ट्रीय तकनीकी विद्या केंद्र निदेशक अशोक कुमार बेहरा व विधानसभा के संयुक्त सचिव शामिल थे.
Home / National / नेशनल ई-विधानसभा (नेवा) के कार्यान्वयन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …