-
सोनपुर पुलिस उत्तरप्रदेश रवाना
संबलपुर. सास, ससूर एवं साले की हत्या को अंजाम देकर पूरे सोनपुर जिले में सनसनी मचानेवाले कुख्यात आरोपी को अंतत: उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तीहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पू सेन उत्तरप्रदेश फरार हो गया था. अंतत: आठ माह भूमिगत रहने के बाद उसने वहांपर भी हत्या की एक और घटना को अंजाम दे दिया. जिसके बाद उत्तरप्रदेश की ललितपुर पुलिस हरकत में आई और पप्पू को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने सोनपुर में तीन हत्या करने की बात को स्वीकारा. ललितपुर पुलिस की सूचना पर सोनपुर पुलिस की विशेष टीम ललितपुर रवाना हुई है. बताया जाता है कि सोनपुर पुलिस पप्पू को रिमांड पर लेगी और उसे वापस सोनपुर लेकर आएगी, जिसके बाद यहांपर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यहांपर बतातें चले कि पप्पू सालों से पड़ोसी जिला सोनपुर में रह रहा था. इस दौरान उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संपर्क कायम हो गया. इस बात पर दोनों पति -पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. महिला के माता-पिता एवं भाई ने जब पप्पू का विरोध करा आरंभ किया तो पप्पू ने एक सोची समझी रणनीति के तहत जुलाई-2020 को अपने ससूर बूलू भोई 65, सास बैदेही भोई 55 एवं साला शिव भोई 25 की बेरहमी से हत्या किया और फरार हो गया. लगभग आठ माह बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. सोनपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी को सोनपुर लाए जाने के बाद उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई आरंभ की जाएगी.