श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को मुठभेड़ स्थलों या किसी अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति का कोई लाइव कवरेज नहीं करने के लिए कहा है। आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने मीडियाकर्मियों से बुधवार को कहा है कि वे मुठभेड़ों की जगहों पर और कानून-व्यवस्था की स्थितियों के दौरान सुरक्षाबलों के कर्तव्यों में हस्तक्षेप न करें।उन्होंने कहा कि अब से कोई भी मीडियाकर्मी मुठभेड़ और कानून व्यवस्था की स्थिति की लाइव कवरेज न करें। उन्होंने कहा कि अब से कोई भी मीडियाकर्मी मुठभेड़ स्थल के करीब न आए। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है परंतु अन्य लोगों की सुरक्षा व माहौल को शांतिपूर्ण बनाने के लिए उस पर कुछ प्रतिबंध भी लागू होते हैं। अनुच्छेद 21 के तहत उन अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए।उन्होंने एक बार फिर मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे मुठभेड़ स्थल पर पुलिस-सुरक्षाबलों के कर्तव्य में हस्तक्षेप न करें। इसी के साथ उन्होंने यह हिदायत भी दी कि वे इंटरनेट मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री न दिखाएं जिससे हिंसा भड़काने की संभावना या कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो।
साभार – हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …