Home / National / चुनाव में जनता किसे चुनेगी, यह समय बताएगा : दीपक हालदार

चुनाव में जनता किसे चुनेगी, यह समय बताएगा : दीपक हालदार

कोलकाता, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमन्ड हार्बर विधानसभा क्षेत्र में दो हालदार के बीच इस बार रोचक मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दीपक हालदार और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पन्नालाल हालदार के बीच जंग है। पिछले चुनाव में दोनों एक ही पार्टी में थे, लेकिन दीपक हालदार ने वर्ष 2020 में भाजपा का दामन थाम लिया था। इस बाद दोनों के आमने-सामने आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
भाजपा उम्मीदवार दीपक हालदार की शिक्षा कोलकाता स्थित फकीरचंद कॉलेज में हुई। उन्होंने 1985 साल में कॉमर्स में स्नातक पास किया। वे छात्र जीवन से ही राजनीति में रहे। ब्लॉक कांग्रेस नेता के तौर पर 2008 से लेकर 2011 तक वे पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बने। उसके बाद विधायक बनने पर उनकी काफी निन्दा होने लगी। स्थानीय एक नेता शुभाषिश घटक ने बताया कि दीपक के विधायक बनने पर डायमण्ड हार्बर बन्दरगाह के श्रमिक संगठन की जिम्मेदारी दीपक के हाथ में आई। लेकिन उन्हें काफी राजनीतिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। वर्ष 2015 में बदलती परिस्थिति के साथ तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने दीपक हालदार पर दल विरोधी काम करने का आरोप लगाया, जिस पर पार्टी से निलम्बित किया गया।
पिछले वर्ष दीपक ने दलबदल कर भाजपा का दामन थाम लिया। दीपक ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वह हर बार की तरह ही इस बार भी अच्छे मतों से जीत दर्ज करेंगे। 2011 साल में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 53.37 प्रतिशत मत प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में परिवर्तन के दौर में कहा जा सकता है कि जनता मुझ पर अधिक भरोसा करती है। चुनाव में जनता किसे चुनेगी यह समय ही बताएगा। इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी पन्नालाल हालदार से उनका मुकाबला होना है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *