नई दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। शनिवार को राष्ट्रपति ने यह जानकारी देते हुए अपने शुभ-चिंतको के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत होने पर गत शुक्रवार को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘नियमित मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभ-चिंतको के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है।’’सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल ने शनिवार को राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
