रांची. भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड को हाल ही में सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित 11वें सीआईआई राष्ट्रीय मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 में प्रतिष्ठित ’रोल मॉडल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
लीडरशिप और एचआर पर सीआईआई की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष, संजय बहल ने यह पुरस्कार प्रदान किया. सुश्री इंद्राणी कर, सीआईआई के प्रमुख सुरेश नेवोटिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीडरशिप की प्रमुख की मौजूदगी में डीके पटेल, निदेशक (एचआर), एनटीपीसी लिमिटेड को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस “अचीवर्स फ्रॉम द अचीवर्स” में प्रदान की.
यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा मानव संसाधन के क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर मान्यता प्रदान करता है. सीआईआई नेशनल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड के संस्थागतकरण के बाद से यह दूसरा मौका है जब रोल मॉडल का पुरस्कार किसी संगठन को दिया गया है. महत्वपूर्ण रूप से, एनटीपीसी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम है. यह एनटीपीसी की सतत प्रक्रिया में सुधार, सहभागिता और सीखने और विकास के अवसरों के माध्यम से मानव संसाधन के विकास और प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मानव संसाधन प्रथाओं का सफल कार्यान्वयन निस्संदेह प्रयासों और एनटीपीसी के सभी कर्मचारियों द्वारा मानदंडों को पूरा करने और वरिष्ठ प्रबंधन की प्रतिबद्धता और कर्मचारियों और हितधारकों की भलाई पर केंद्रित है.