मुंबई, महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिलाधिकारी रवींद्र जगताप ने 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन कराने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी जगताप ने बुधवार को बीड़ में पत्रकारों से कहा कि पिछले 10 दिनों में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इसे नियंत्रित करने के लिए जिले में लॉकडाउन के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सभी प्राइवेट कार्यालय भी बंद रहेंगे और उनके कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। जिले में सभी होटल एवं मैरिज हॉल भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि किराना, दूध और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को इस लॉकडाउन के दौरान छूट दी जाएगी। इसी तरह सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है।
साभार – हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …