-
पुरी से हटिया, संबलपुर और पारादीप के लिए भी विशेष ट्रेन की घोषणा
भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे ने भुवनेश्वर-केंदुझर और अनुगूल-पुरी के बीच मेमू ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. भुवनेश्वर-केंदुझर के बीच यह सेवा 30 मार्च से शुरू होगी, जबकि अनुगूल-पुरी के बीच 5 अप्रैल से मेमू ट्रेन चलायी जायेगी. इसके साथ ही पूर्व तट रेलवे ने कुछ अन्य ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने का भी निर्णय लिया है. एक अप्रैल से विशाखापट्टनम-जगदलपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन का विस्तार किरंदुल तक किया जायेगा. पूर्व तट रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर से भुवनेश्वर-केंदुझरगढ़ मेमू 30 मार्च को शाम 4. 35 बजे रवाना होगी और रात 9. 35 बजे केंदुझरगढ़ पहुंचेगी. वापसी की दिशा में यह केंदुझरगढ़ से सुबह 68425 केंदुझरगढ़-भुवनेश्वर मेमू 31 मार्च को सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और 11.05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
इसी तरह, पुरी से पुरी-अनुगूल मेमू पांच अप्रैल को शाम 4.45 बजे रवाना होगी और रात 9.30 बजे अनुगूल पहुंचेगी. वापसी की दिशा में 68421 अनुगूल-पुरी मेमू अनुगूल से छह अप्रैल को सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और 10.20 बजे पुरी पहुंचेगी.
इसके साथ ही इकोर ने पुरी से हटिया, संबलपुर और पारादीप के लिए भी विशेष ट्रेन की घोषणा की है.
पुरी-हटिया-पुरी स्पेशल (08452) पुरी से पहली अप्रैल से और 08451 हटिया-पुरी स्पेशल हटिया से दो अप्रैल से शुरू होगी. यह ट्रेन रात 20.30 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे हटिया पहुंचेगी. वापसी की दिशा में हटिया से यह ट्रेन शाम 16.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.10 बजे पुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, तालचेर, अनुगूल, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बामड़ा, राजगांगपुर, राउरकेला, ओरगा, बानो, गोविंदपुर रोड स्टेशनों पर होगा.