कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए है। नंदीग्राम को लेकर भाजपा और तृणमूल में महासंग्राम छिड़ा हुआ है। नंदीग्राम सीट पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रतिद्वंदिता कर रहे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को ममता बनर्जी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी चुनाव में घुसपैठिए और पाकिस्तानियों का इस्तेमाल कर रही हैं।शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी यह पसंद नहीं कर रही हैं कि पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो। कुछ ‘घुसपैठियों और पाकिस्तानियों’ का उपयोग करते हुए उम्मीदवारों को रोका जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।” उन्होंने कहा, “साल 2019 में भी उन्होंने (ममता बनर्जी) दावा किया था कि वह केंद्र से भाजपा को हटा देगी।”उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए थे। इसमें भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए थे। उसके बाद तृणमूल ने भी बयान जारी कर भाजपा पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
