संबलपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर महांति के अनुमोदन के जिला भाजपा अध्यक्ष गिरिश पटेल ने बुधवार को जिला के नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा किया। जिला भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सांसद नीतेश गंगदेव, विधायक जयनारायण मिश्र एवं नाउरी नायक, पूर्व विधायक रविनारायण नायक एवं जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक को जिला कमेटी का स्थायी निमंत्रित सदस्य बनाया गया है। विष्णु प्रसाद रक्षित, नारायण पंडा, विचित्रानंद साहू, बिरेन्द्र चौधरी, फणिभूषण मिश्र, सुधीर गुप्ता, बेणूधर प्रधान एवं श्रीमती सुषमा साहू को जिला उपाध्यक्ष, अनिल बेहेरा, आशीष होता एवं सुशील कर को जिला महासचिव, विभूति पटेल, प्रमोद मिश्र, श्रीमती सुषमा मुंडा, श्रीमती भवानी दुसर, बीणा नायक, श्रीमती तपस्विनी जगदला, श्रीमती रूनू प्रधान एवं मंदाकिनी दुतियाचंद को जिला सचिव मनोनीत किया गया है। अश्विनी माझी को जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती अन्नापूर्णा बारिक को जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, समीर रंजन बाबू को जिला कृषक मोर्चा अध्यक्ष, निलांबर सिकंदर को जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, धू्रवराज किसान को जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रमेश प्रधान को जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष एवं मोहम्मद फिरोज खान को जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया है।
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …