नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेतृत्व की पूर्ववर्ती सरकारों पर रेलवे की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उस वक्त अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जाता था। किंतु, मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार बिना भेदभाव के सभी राज्यों में रेलवे के विकास के लिए काम कर रही है।लोकसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के रामकृपाल यादव ने कहा कि भाजपा वोट बैंक के लिए नहीं अपितु विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कांग्रेस पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा मौजूदा विपक्षी पार्टी जब सरकार में रही तो उसने भेदभाव किया और अपने व सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों में रेल परियोजनाओं पर जोर दिया।
यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में पूर्वोत्तर राज्यों के सुदूर इलाकों में रेलवे के विकास और परियोजनाओं को लागू करने का काम किया। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की तुलना में 157 प्रतिशत अधिक धनराशि खर्च की है ।भाजपा सदस्य ने कहा कि दुनिया में भारत रेलवे नेटवर्क के स्थान पर चौथे स्थान पर है जिसे पहले स्थान पर लाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादों को जल्द से जल्द एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किसान रेल सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत फल और सब्जियों की ढुलाई सब्सिडी के आधार पर की जा रही।यादव ने कोरोना महामारी के दौरान उपजे हालात और रेलवे की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए उनके घर तक पहुंचाया गया। यह एक बड़ी उपलब्धि है।
साभार-हिस
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …