नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को मन की बात करेंगे। यह इस साल के मन की बात का तीसरा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री ने जनता से कार्यक्रम के लिए अपने प्रेरक विचार और सुझाव भेजने की अपील की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “28 मार्च को इस साल में तीसरी बार मन की बात होगी और यह हमें रुचिकर विषयों और प्रेरणादायक उदाहरणों को समझने और जानने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आप अपने विचार ‘नमो ऐप या माय गॉव’ पर पोस्ट करें या अपना संदेश रिकॉर्ड कर साझा कर सकते हैं।”‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने विचार साझा करने और जनता से संवाद करने से जुड़ा एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है। इसे हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
