मुंबई, महाराष्ट्र के पालकमंत्री नितीन राऊत ने नागपुर जिले में 15 मार्च से 21 मार्च (7 दिन) तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी। निजी कार्यालय बंद रखे जाएंगे और शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 25 फीसदी तक कम की जाएगी।नितीन राऊत ने गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नये संक्रमितों की 13,659 तक बढ़ गई है। नागपुर में लगातार तीन दिनों से नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। नागपुर में बुधवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार 12,724 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। इसी वजह से आज नागपुर में संबंधित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह निर्णय लिया है।
राऊत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही जिले में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं, कोरोना टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे। जिले में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। नितीन राउत ने नागपुर जिले के निवासियों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
साभार-हिस
Check Also
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अगले सप्ताह देशव्यापी अभियान शुरू करेगी कांग्रेस
अगले सप्ताह को “आंबेडकर सम्मान सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी …