-
नई दिल्ली में केंद्रीय जंगल व पर्यावरण मंत्री से मिले भाजपा सांसद
-
सिमिलिपाल अभ्यारण के साथ-साथ राज्य के संवेदनशील जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए तत्काल कदम उठाने की की मांग
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश भाजपा के सांसदों का प्रतिनिधिदल ने नई दिल्ली में केंद्रीय जंगल और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर सिमिलिपाल राष्ट्रीय अभ्यारण्य के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जंगलों में लगी आग पर तत्काल काबू पाने के लिए कदम उठाने की मांग की. साथ ही इस तरह की स्थितियों से कैसे बचा जाए इसे लेकर भी दीर्घकालीन योजना तैयार करने तथा एक एंपावर्ड कमेटी गठन करने के लिए भी इन सांसदों ने ज्ञापन देकर मांग की. इस ज्ञापन में कहा गया है कि ओडिशा के जंगलों में लगी आग को बुझाने, जंगल जमीन व जीव जंतुओं की नुकसान का आंकलन करने तथा जंगल पर आजीविका के लिए आश्रित लोगों के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए. इसके लिए विभागीय मंत्रालय के अधिकारी व राज्य सरकार के साथ बैठक आयोजित करवाने के लिए इन सांसदों ने जावड़ेकर से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है.
ओडिशा के जंगलों में आग लगने की घटना के रोकने तथा इसके मुकाबला करने के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया. जावड़ेकर ने विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ-साथ एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ कमेटी भेजने के लिए प्रतिनिधि दल को आश्वासन दिया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में राज्य भाजपा भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी, कलाहांडी से सांसद बसंत पंडा, राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव, लोकसभा सांसद विश्वेश्वर टूडू, बलांगीर से सांसद संगीता सिंहदेव, संबलपुर से सांसद नीतीश गंगदेव, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी, बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी इस प्रतिनिधिदल में शामिल थे.