Home / National / उत्तराखंडः तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

उत्तराखंडः तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

देहरादून, तीरथ सिंह रावत ने बुधवार शाम चार बजे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में आज सुबह उन्हें विधानमंडल दल का नेता चुना गया था। जनपद पौड़ी से तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री बने हैं।तीरथ सिंह पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं के सीरों गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीरथ सिंह रावत के साथ संगठन और प्रशासन का लम्बा अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

जी20 से जुड़ी बैठक से इतर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *