-
साउथ अमेरिका के इक्वाडोर की पूर्व राष्ट्रपति ने किया नाम का ऐलान
चंडीगढ़, इंटरनेशनल शूटर गौरी श्योराण को इंटरनेशनल वूमन क्लब (आईडब्ल्यूसी) की ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। साउथ अमेरिका के इक्वाडोर कंट्री की पूर्व राष्ट्रपति रोसालिया अर्टिगा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गौरी श्योरण की नियुक्ति का ऐलान किया है। आईडब्ल्यूसी का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है और इस वूमन क्लब को स्विजरलैंड, कनाडा व इंग्लैंड से भी सहयोग मिलता है।महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को नई दिल्ली स्थित एम्बेसी ऑफ चेक रिपब्लिक के सहयोग से इंटरनेशनल वूमन कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें गौरी श्योराण को सम्मानित भी किया गया। गौरी ने हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप और साउथ एशियाई वर्ल्ड कप में शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। गौरी अभी तक 35 इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी हैं और 26 मेडल हासिल किए हैं।
हरियाणा सरकार ने गौरी की उपलब्धियों को देखते हुए उसे नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हरियाणा में नेशनल चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया हुआ है।
गौरी के पिता जगदीप सिंह हरियाणा सरकार में आईएएस हैं। वर्तमान में वे वित्त विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं। जगदीप सिंह हरियाणा में खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक भी रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्पोर्ट्स काउंसिल की मेम्बर गौरी श्योराण ने जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री की हुई है।
साभार-हिस