-
धर्मेंद्र प्रधान से पत्र मिलते ही केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने की कार्रवाई
भुवनेश्वर. ओडिशा के समस्त योग्य किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ मिलेगा. केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.शनिवार को ओडिशा के किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि व कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शनिवार को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के मिलते ही तोमर ने पत्र पर कार्रवाई करते हुए करते हुए कहा कि राज्य के समस्त योग्य किसानों को पीएम किसान निधि सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. इस बारे में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रति केन्द्रीय़ मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
प्रधान ने कहा कि उनके द्वारा किये गये अनुरोध को केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर वे मान लिय़ा है और इस पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसके लिए उनका आभार. समस्त प्रशासनिक तथा पीएम किसान से जुड़े विषयों का समाधान निकालना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है.
उल्लेखनीय है कि प्रधान ने तोमर को लिखे पत्र में कहा था कि ओडिशा के किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर प्रत्येक योग्य हिताधिकारियों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलायी जाए तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें.