सुपौल, बिहार में सुपौल जिले के सुपौल-मुरैना पथ पर बस बुधवार को खाई में गिर कर पलट गई। बस पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपौल से मरौना जा रही बस खाई में पलट गई है जिसमे एक बच्चा समेत तीन की मौत हो गई और करीब 12 यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। सुपौल से मरौना जा रही पवन बस सर्विस भलुवाही बांध से 20 फीट नीचे पलट गई है। मृतकों में दो बच्चा और एक महिला शामिल है। बस दुर्घटना की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया।थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मरौना थाना के रहतो गांव के समीप सुपौल की तरफ से एक यात्री बस आ रही थी। वही विपरीत दिशा से एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे। बांध पर रास्ता काफी संकीर्ण होने के कारण बाइक सवार को बचाने के कोशिश में बस साइड लेना चाहा। बाइक भी बस की चपेट में आ गया। जिसमें बाइक पर सवार दो एक महिला एवं एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं बस पलटने से बस सवार एक यात्री की भी मौत हो गई। जबकि दर्जन अधिक लोग घायल हैं जिसका इलाज निर्मली अस्पताल में किया जा रहा है।
साभार-हिस
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …