-
ओडिशा के बेटे ने जतायी खुशी
-
कहा-प्रधानमंत्री द्वारा मेरे नाम का उल्लेख करना मेरा ही नहीं मेरे साथ जुड़े सभी युवाओं का है सम्मान
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनके तथा उनके काम की चर्चा करने के बाद सिलु नायक उर्फ सिलु सर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.मन की बात में उनके नाम का उल्लेख किये जाने के बाद इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नायक ने कहा कि आज वह बहुत खुश हैं. कितना खुश हूं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.उन्होंने कहा कि गत पांच सालों से वह निजी तौर पर युवाओं को प्रशिक्षण देते रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा उनके नाम का जिक्र किया जाना केवल उनका ही नहीं, बल्कि यहां से प्रशिक्षण लेने वाले सारे युवाओं का भी सम्मान है. उनके तथा उनके अकादमी का मूल उद्देश्य युवाओं में कुछ करने की प्रेरणा देना है. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी नौकरी करना ही किसी के जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए. देश व समाज के लिए भी हमें कुछ करना है. इसमें यही प्रशिक्षण दिया जाता है.उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज की मन की बात में कहा था कि जिन लोगों को सिलु नायक से प्रशिक्षित किया गया है, उन्होंने सेना, नौसेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसी यूनिफॉर्म फोर्सेज में अपनी जगह बनाई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिलु नायक ने ओडिशा पुलिस में भर्ती होने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके, इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रशिक्षण के आधार पर कई युवाओं को राष्ट्रीय सेवा के लायक बनाया है.उल्लेखनीय है कि जगतसिंहपुर जिले के नाउगां प्रखंड के रोहिया पंचायत के सिलु नायक अपने यहां सेना व पुलिस में भर्ती करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं.