Home / National / प. बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, नतीजे 2 मई को आएंगे

प. बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, नतीजे 2 मई को आएंगे

  •  पश्चिम बंगाल में 8, असम में तीन, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में एक चरण में होगा मतदान

  •  सभी राज्यों की मतगणना 2 मई को की जाएगी

  •  केरल की मल्लापुरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का भी ऐलान

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल में आठ और असम में तीन चरणों में मतदान होगा। तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को आयेंगे। इसके अलावा आयोग ने केरल की मल्लापुरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से जुड़े मतदान कार्यक्रम की घोषणा की है। मतदान कार्यक्रम 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें 8.68 करोड़ मतदाता हैं, जिनके लिए 2.71 लाख मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीन लाख सर्विस मतदाता इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे। कोविड को देखते हुए दिशानिर्देशों का पालन होगा। सभी स्थानों पर मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे और मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या एक हजार तक सीमित रहेगी।
उल्लेखनीय है कि असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने वाला है और यहां 126 सीटें हैं, जिसमें से 8 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त होने वाला है और यहां 234 सीटें हैं, जिसमें से 44 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त होने वाला है और यहां 294 सीटें हैं, जिसमें से 68 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। केरल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून को समाप्त होने वाला है और यहां 140 सीटें हैं, जिसमें से 14 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। पुदुचेरी विधानसभा का कार्यकाल 8 जून को समाप्त होने वाला है और यहां 30 सीटें हैं, जिसमें से 5 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
चरणबद्ध तरीके से चुनाव की तिथियां राज्यवार निम्नलिखित हैंः
प. बंगाल में 8 चरण का कार्यक्रम
पहला चरणः 30 सीट
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
मतदान: 27 मार्च
दूसरा चरणः 30 सीट
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 12 मार्च
स्क्रूटनी: 15 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
मतदान: 1 अप्रैल
तीसरा चरणः 31 सीट
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
मतदान: 6 अप्रैल
चौथा चरणः 44 सीट
अधिसूचना: 16 मार्च
नामांकन: 23 मार्च
स्क्रूटनी: 24 मार्च
नाम वापसी: 26 मार्च
मतदान: 10 अप्रैल
पांचवां चरण: 45 सीट
अधिसूचना: 23 मार्च
नामांकन: 30 मार्च
स्क्रूटनी: 31 मार्च
नाम वापसी: 3 अप्रैल
मतदान: 17 अप्रैल
छठा चरणः 43 सीट
अधिसूचना: 26 मार्च
नामांकन: 3 अप्रैल
स्क्रूटनी: 5 अप्रैल
नाम वापसी: 7 अप्रैल
मतदान: 22 अप्रैल
सातवां चरणः 36 सीट
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
मतदान: 26 अप्रैल
आठवां चरणः 35 सीट
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
मतदान: 29 अप्रैल
असम: 3 चरण में मतदान
पहला चरण: 47 सीट
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
मतदान: 27 मार्च
दूसरा चरण: 39 सीट
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 12 मार्च
स्क्रूटनी: 15 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
मतदान: 1 अप्रैल
तीसरा चरणः 40 सीट
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
मतदान: 6 अप्रैल
केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में चुनाव
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
मतदान: 6 अप्रैल
सभी राज्यों की मतगणना 2 मई को होगी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *