Home / National / कर्लापाट हाथी मृत्यु मामला : कारण दर्शाओ नोटिस जारी : अभयारण्य में लगाया जाएगा 28 ट्राप कैमरा

कर्लापाट हाथी मृत्यु मामला : कारण दर्शाओ नोटिस जारी : अभयारण्य में लगाया जाएगा 28 ट्राप कैमरा

भुवनेश्वर। कर्लापाट अभयारण्य में हुई 7 हाथियों की मौत मामले को लेकर जांच प्रक्रिया लगातार जारी है। कर्लापाट फारेस्टर एवं दो फारेस्ट गार्ड को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण दर्शाओ नोटिस जारी की गई है। अभयारण्य में 28 ट्राप कैमरा लगाया जाएगा। पहले अभयारण्य में 16 कैमरा लगाया गया था। आज और 12 ट्राप कैमरा लगाने के लिए डीएफओ टी.अशोक कुमार ने जानकारी दी है।
उसी तरह से प्राणी संशाधन विभाग के 3 डाक्टरों को रिपोर्ट तलब किया गया है। प्राणी संशाधन विभाग की तरफ से हाथी मरने का मामला संवेदनशील होने से सभी की छुट्टी रद्द कर दी गई है। किन्तु जुनागढ़ ब्लाक प्राणी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रसन्न दास, अतिरिक्त प्राणी अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी स्वांई एवं जयपाटणा के अतिरिक्त प्राणी अधिकारी डा. शिव प्रसाद नायक छुट्टी पर थे। इन तीनों डाक्टरों को रिपोर्ट तलब करने के लिए धर्मगड़ एसडीपी कैलाश सामन्त को राज्य अतिरिक्त निदेशक डा. प्रताप किशोर खमारी ने निर्देश जारी किया है।
वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्लापाट के प्राणीधन निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्राणीधन निरीक्षक को गणेश पुजारी को प्राणी संशाधन विभाग की तरफ से निलंबित किया गया है। गृह पालित पशुओं के टीकाकरण में लापरवाही बरतने के लिए उन्हें निलंबित किया गया है। हाथी मृत्यु का कारण जानने के लिए 3 सदस्यीय केन्द्रीय टीम कर्लापाट अभयारण्य पहुंचकर छानबीन शुरू की है। गौरतलब है कि अभयारण्य में पिछले 20 दिन में 7 हाथियों की मौत हो चुकी है।

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *