Home / National / राज्य में खरीफ धान की खरीद प्रक्रिया जोरों पर
Ranendra Pratap Swain

राज्य में खरीफ धान की खरीद प्रक्रिया जोरों पर

  •  खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री ने विधानसभा में दिया बयान

Ranendra Pratap Swain

भुवनेश्वर. राज्य के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं सदन में अपना बयान देते हुए कहा कि ओडिशा में खरीफ धान की खरीद प्रक्रिया जोरों पर है तथा इस माह के 19 तारीख तक कुल 55.03 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि 2019-20 को इस अवधि तक 53.31 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी.
उन्होंने बताया कि खरीफ धान की खरीद में किसानों की भागीदारी उत्साहजनक है. इस माह के 19 तारिख तक 9.93 लाख किसानों से सरकार ने धान की खरीद की है. गत वर्ष इस समय तक 8.23 लाख किसानों से धान की खरीद की गई थी.
उन्होंने कहा कि खरीफ ऋतु के लिए सिंचाईयोग्य जमीन से प्रति एकड़ 19 क्विंटल व गैर सिंचाई योग्य जमीन से 13 क्विंटल धान की खरीद की जा रही है. अब तक इस बाबत धान के लिए 10 हजार 281 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में आन लाइन में भेजी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम व दक्षिण के जिलों से धान की खरीद करने का कार्य प्रायतः समाप्त होने लगा है. तटीय व उतर ओडिशा के जिलों में धान की खरीद काफी तेजी से हो रही है. धान की खरीद की प्रक्रिया आगामी 31 मार्च को समाप्त होगी.

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *