कुपवाड़ा, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक निजी स्कूल परिसर में शनिवार सुबह एक हैंड ग्रेनेड फटने से एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। घायल की पहचान सफाईकर्मी रियाज अहमद अहंगीर के रूप में की गई है।
हिलविल के इस स्कूल में सफाई कर्मचारी सफाई कर रहा था। उसी दौरान अचानक कचरे के ढेर में पड़ा यह ग्रेनेड फट गया। इस धमाके में सफाई कर्मचारी रियाज अहमद अहंगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रियाज को स्कूल में स्टाफ तथा स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हंदवाड़ा के एसपी डॉ जीवी संदीप ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल परिसर के एक हिस्से में कोई पुराना लावारिस जंग लगा ग्रेनेेड पड़ा था, जिसमें धमाका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस धमाके में एक सफाईकर्मी घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …