पुरी. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत ने आज सुबह पुरी जाकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री जगन्नाथ जी का दर्शन किया. वह सुबह भुवनेश्वर से पुरी पहुंचीं. कड़ी सुरक्षा के बीच वह मंदिर में जाकर श्री जगन्नाथ जी से आशीर्वाद लिया. श्री मंदिर के सिंहद्वार पर सिंहारी सेवायत मधुसूदन सिंहारी व श्रीमंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कंगना ने भगवान के मंगल आरती दर्शन के साथ-साथ बेढ़ा परिक्रमा की.
इससे पहले कंगना ने पुरी आकर श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने की बात कही थी. कंगना ने इस संबंधी फोटो भी अपने टि्वटर हैंडल से शेयर की है. कंगना की यह तस्वीर आज पूरे दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रही.
कंगना ने ट्विटर पर लिखा है कि हम हमेशा कृष्ण को राधा या रुक्मणी (लक्ष्मी) के साथ देखते हैं, लेकिन पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर में भगवान कृष्ण को उनके भाई, बलराम एवं सुभद्रा (अर्जुन की पत्नी, अभिमन्यु की माँ) के साथ रखा गया है. उनके हृदय चक्र की ऊर्जा के साथ पूरे स्थान पर स्पंदित से एक स्वस्थ और सुखदायक अहसास मिलता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



