ऋषिकेश, हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 18 मई की तड़के 4.15 बजे खोले जाएंगे।मंगलवार को नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में बोलांदा बद्री की मौजूदगी में आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इसके मुताबिक इस वर्ष ग्रीष्मकाल के लिए कपाट 18 मई को तड़के चार बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।यह जानकारी मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी एमपी जमलोकी ने देते हुए बताया कि इसके साथ ही तेल कलश यात्रा की तिथि 29 अप्रैल को तय की गई है।
साभार-हिस
Check Also
क्या भारत अमेरिका की तरह कड़े कदम उठा सकता है?
निलेश शुक्ला, नई दिल्ली। बुधवार की सुबह, एक अमेरिकी सैन्य विमान भारत में उतरा, जिसमें …