गोपेश्वर, चमोली आपदा के आठवें दिन रविवार दोपहर तक रेस्क्यू टीम ने तपोवन टनल से पांच, रैणी से छह और रुद्रप्रयाग नदी के तट से एक शव बरामद किया है। इससे पहले शनिवार देर रात तक 38 शव बरामद हो चुके थे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक ने सुबह टनल के अंदर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। तपोवन बैराज परिसर में दोनों और पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन, डीआईजी (आईटीबीपी) अपर्णा सिंह, डीआईजी (पुलिस) नीरू गर्ग, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान टनल के पास डेरा डाले हैं।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …