भुवनेश्वर. फार्मेस्यूटिकल एवं हेल्थकेयर क्षेत्रों में कोरोना के बाद आई मांग को देखते हुए ब्लू स्टार कम्पनी ने कॉमर्सियल रेफ्रिजरेशन उत्पादों एवं समाधानों की नई रेंज के शुभारंभ की घोषणा की. यह वैक्सीन स्टोरेज के लिए आदर्श बताया गया है. इनमें विषेष रूप से डिजाइन किये गये तथा तापमान को नियंत्रित करने वाले रेफ्रिजरेटरर्स एवं ट्रांसपोटर्स शामिल हैं, जो कि भारत में वैक्सीन के वितरण के लिए एक उचित पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण है. आईस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर्स (+2 डिग्री सेंटीग्रेट से +8 डिग्री सेंटीग्रेट तक) 48 घंटों तक बिजली न होने पर भी ये अपेक्षित तापमान को बनाए रखने की अपनी क्षमता के कारण टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त है और अपरिहार्य रूप से बिजली कटौती के कारण ये भंडारण में टीकों के कम खराब होने को सुनिश्चित करता है. वैक्सीन ट्रांस्पोटर्स (+8 डिग्री सेंटीग्रेट से +20 डिग्री सेंटीग्रेट तक) देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक वैक्सीन ले जाने के लिए उपयुक्त है, क्योंकि यह परिवहन के दौरान किसी भी चार पहिया वाहन की बैटरी के काम न करने पर भी अपेक्षित न्यूनतम तापमान बनाए रखने में सक्षम हैं. इसके साथ हाईजीन सुनिश्चित करने को लेकर भी कई उत्पादों को लांच किया गया है. इनमें टचलैस स्टोरेज वाटर कूलर्स व सॉफ्टपुस बॉटल्ड वाटर डिस्पेंसर्स भी शामिल हैं.
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …