गोपेश्वर, उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत तपोवन में धौली गंगा नदी के प्रवाह में अचानक वृद्धि होने के कारण गुरुवार को दोपहर बाद सुरंग में बचाव और तलाशी अभियान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अपराह्न 2 बजकर 19 मिनट पर जारी किये अलर्ट के अनुसार नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ सर्तकता बनाये रखें।
जहां बचाव अभियान चल रहा है, वहां पानी के स्तर में वृद्धि के कारण ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। जेसीबी मशीन, उपकरण और बचाव दल सुरंग से बाहर आ गए हैं।
उधर, एनटीपीसी के परियोजना निदेशक उज्ज्वल भट्टाचार्य का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हमने महसूस किया कि वहां पानी आ रहा है। अगर हम ऑपेरेशन जारी रखते तो चट्टानें अस्थिर होतीं, जो परेशानी का सबब बन सकता था। इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
साभार-हिस
Check Also
अब भारत 44 सेकंड में 60 किमी. दूर तक सात टन विस्फोटक से हमला करने में हुआ सक्षम
तेजी से फायरिंग करते हुए रॉकेट के 216 लॉन्चर दुश्मन को बचने का कोई मौका …