भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने राजधानी के बीजू पटनायक पार्क के एक हिस्से में ओडिशा के कोरोना योद्धा स्मारक के निर्माण का निर्णय लिया है. नोडल विभाग के रूप में प्रस्तावित स्मारक के निर्माण के लिए निर्माण विभाग को जिम्मेदारी होगी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रदीप कुमार महापात्र ने निर्माण सचिव डॉ कृष्ण कुमार को पत्र लिखकर उन्हें परियोजना के तौर-तरीकों से अवगत कराया. पत्र के अनुसार, सरकार ने 15 अगस्त 2021 तक कोरोना वारियर मेमोरियल को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
महापात्र ने कहा कि लोगों की याद में रखने के साथ-साथ महामारी से लड़ते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं द्वारा दी गई कुर्बानी और सेवाओं को मान्यता देने के लिए सरकार ने एक कोरोना योद्धा स्मारक के निर्माण का निर्णय लिया है.
निर्माण विभाग स्मारक के डिजाइन और संरचना को अंतिम रूप देने के लिए एक वास्तुकार को शामिल करेगा. निर्माण की लागत, निर्माण विभाग के बजटीय प्रावधानों से पूरी की जाएगी.
सरकार ने भुवनेश्वर क्लब के सामने एजी स्क्वायर के पास खाली जगह, आईजी पार्क के एक हिस्से और प्रस्तावित स्मारक के लिए बीजू पटनायक पार्क के एक हिस्से को इसके लिए प्रस्तावित किया था, जिसमें से बीजू पटनायक के भाग को परियोजना के लिए चुना गया है.