Home / National / बीजद सांसद डॉ सस्मित पात्र ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग उठाई

बीजद सांसद डॉ सस्मित पात्र ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग उठाई

  • ओड़िया में महिला सशक्तिकरण को लेकर जमकर रखी अपनी पार्टी की बात

  • मिशन शक्ति के आधार पर राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करने की मांग

  • ओड़िया में बोलने पर राज्यसभा अध्यक्ष ने की तारीफ

भुवनेश्वर. बीजद के राज्यसभा सांसद डॉ सस्मित पात्र ने ऊपरी सदन में आज सुबह बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग उठाई.

शून्यकाल के दौरान, पात्र ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कई वर्षों से उठायी जा रही मांग को दोहराया.

अपनी मातृभाषा ओड़िया में बोलते हुए बीजद सांसद ने कहा कि भारत में महिला सशक्तीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और विशेष रूप से आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के संदर्भ में.

महिलाओं के लिए राजनीतिक सशक्तीकरण पर बोलते हुए पात्र ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित की थीं और उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने जोरदार मांग करती आ रही है कि महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना.

सांसद ने आगे कहा कि सच्ची महिला सशक्तीकरण तभी हासिल किया जा सकता है, जब महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के माध्यम से राजनीतिक सशक्तीकरण सुनिश्चित किया जाएगा.

सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के मुद्दे पर पात्र ने कहा कि केंद्र सरकार को ओडिशा के मिशन शक्ति कार्यक्रम के मॉडल का अध्ययन करना चाहिए, जिसमें 80 लाख से अधिक महिलाओं को महिला स्वयं सहायता समूहों (डब्ल्यूएसएचजी) के माध्यम से सशक्त बनाया गया है और इन महिलाओं ने अपने जीवन और जीवन में कैसे क्रांति ला दी है.

पात्र ने प्रस्तावित किया कि जिस तरह केंद्र ने ओडिशा की ममता योजना को एक बेंचमार्क मॉडल मानकर राष्ट्रीय मातृत्व योजना के बारे में लाया था, उसी तरह अब केंद्र को ओडिशा के मिशन शक्ति की तर्ज पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम लाने पर विचार करना चाहिए, जिससे महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण होगा. बीजद सांसद ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी के दो प्रस्तावों से भारत में महिलाओं के वास्तविक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

ओड़िया में युवा बीजद के सांसद के विचारों और अभिव्यक्ति की प्रशंसा करते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने खुद ओड़िया में बात की और टिप्पणी की कि उन्होंने (सस्मित पात्र) अपनी भाषा में अच्छी बात की.

 

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *