Home / National / बजट 2021-22 की मुख्‍य बातें -02

बजट 2021-22 की मुख्‍य बातें -02

केन्‍द्रीय बजट 2021-22 की मुख्‍य बातें इस प्रकार हैं :

जल आपूर्ति का सर्वव्‍यापी कवरेज

  • जल जीवन मिशन (शहरी) के लिए पांच वर्ष में 2,87,000 करोड़ रुपये का परिव्‍यय – इसे निम्‍न प्रदान करने के उद्देश्‍य से शुरू किया जाएगा।
  • 2.86 करोड़ परिवारों को नल कनेक्‍शन
  • सभी 4,378 शहरी स्‍थानीय निकायों में सर्व सुलभ जल आपूर्ति
  • 500 अमृत शहरों में तरल कचरा प्रबंधन

स्‍वच्‍छ भारत स्‍वस्‍थ भारत

  • शहरी स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2.0 के लिए पांच वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपये का कुल वित्तीय आवंटन
  • स्‍वच्‍छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मुख्‍य इरादा
  • पूर्ण मल-मूत्र प्रबंधन और अपशिष्‍ट जल शोधन
  • कचरे के स्रोत पर पृथक्करण
  • एकल उपयोग प्‍लास्टिक में कमी लाना
  • निर्माण और विध्‍वंस के कार्याकलापों के कचरे का प्रभावी रूप से प्रबंध करके वायु प्रदूषण में कमी लाना।
  • सभी पुराने डम्‍प साइटों के बायो उपचार पर ध्‍यान केन्द्रित करना
    वायु प्रदूषण
  • वायु प्रदूषण की समस्‍या से निपटने के लिए 10 लाख से अधिक जनसंख्‍या वाले 42 शहरी केन्‍द्रों के लिए 2,217 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराना
    स्‍क्रैपिंग नीति
  • पुराने और अनुपयुक्‍त वाहनों को हटाने के लिए एक स्‍वैच्छिक वाहन स्‍क्रैपिंग नीति
  • ऑटोमोटिड फिटनेस सेंटर में फिटनेस जांच
  • निजी वाहनों के मामले में 20 वर्ष के बाद
  • वाणिज्यिक वाहनों के मामलें में 15 वर्ष बाद
  • वास्‍तविक और वित्तीय पूंजी तथा अवसंरचना
  • उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना (पीएलआई)
  • 13 क्षेत्रों में पीएलआई योजना के लिए अगले पांच वर्षों में 1.97 लाख करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था
  • आत्‍मनिर्भर भारत के लिए विनिर्माण वैश्विक चैंपियन बनाना
  • विनिर्माण कंपनियों के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का एक अभिन्‍न अंग बनने के लिए सक्षमता और अत्‍याधुनिकी प्रौद्योगिकी रखने की आवश्‍यकता
  • प्रमुख क्षेत्रों में व्‍यापकता और आकार लाना
  • युवाओं को नौकरियां प्रदान करना
    कपड़ा
  • पीएलआई योजना के अतिरिक्‍त मेगा निवेश टेक्‍सटाइल पार्क (मित्र) योजना
  • तीन वर्ष की अवधि में 7 टेक्‍सटाइल पार्क स्‍थापित किए जाएंगे
  • कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्‍पर्धी बनाने, बड़े निवेश आकर्षित करने तथा रोजगार सृजन को तेज करने के लिए पीएलआई योजना
  • राष्‍ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी) का विस्‍तार करके इसमें 7400 परियोजनाओं को शामिल कर दिया गया है
  • 1.10 लाख करोड़ रुपये की करीब 217 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *