-
कटक में गणतंत्र दिवस पर सम्मान की हुई वर्षा, सैल्यूट तिरंगा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में सैल्यूट तिरंगा ने पूरे दिन देशभक्ति की धारा प्रभावित करते न सिर्फ झंडोतोलन किया, अपितु सांस्कृतिक और सम्मान समारोहों का आयोजन भी किया. गणतंत्र दिवस पर सुबह से लेकर देरशाम तक आयोजन चलते रहे. देशभर में 200 से अधिक स्थानों पर सैल्यूट तिरंगा की विभिन्न शाखाओं की तरफ से झंडोतोलन किये गये.
इसी क्रम में ओडिशा की व्यवसायिक नगरी कटक में सम्मानों की वर्षा हुई. सैल्यूट तिरंगा की ओडिशा प्रदेश इकाई ने कोरोना काल के कठिनतम संकट के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान लगभग 65 पत्रकारों को सम्मानित किया है.
इसके साथ ही कटक मारवाड़ी समाज, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक इकाई, एंजेल वेलफेयर आर्गनाइजेशन, गुरुद्वारा गुरुनानक दंतन साहिब कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, मातृ शक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, कलिंगा सेवा समिति, कटक राउंड टेबल, मारवाड़ी क्लब संचालन समिति, राजस्थान सेवा समिति भुवनेश्वर, उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन, हिन्दू सेना ओडिशा समाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन और शटडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए भोजन के प्रबंधन की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. इसके साथ-साथ कई थानों के प्रभारियों, समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया.
कटक में कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इसके बाद सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन के बारे में लोगों को अवगत कराया, जबकि महासचिव कमल सिकरिया ने सालभर में किये गये संगठन के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस दौरान जाजपुर जिला महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम काबरा करवा को भी सम्मानित किया.
इधर, देशभर में भव्य आयोजन के लिए सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने अपनी प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन टीम की बदलौत आगे बढ़ता है. ऐसी स्थिति में हमें खुशी है कि हमारी टीम के सदस्य सैल्यूट तिरंगा को एक नई दिशा देते हुए बुलंदियों तक ले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ओडिशा में नये नियुक्त नये प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी उर्फ मामाजी को शुभकामनाएं दी.
सम्मान समारोह की एक झलक
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।













