पुरी. श्री जगन्नाथ धाम पुरी से स्वामी चिन्मय कृष्ण दास ने श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम के मंदिर का निर्माण पूरा होने तक भक्तों से आनलाइन निःशुल्क जप में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परियोजना श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रति अपनी विस्मय और श्रद्धा दिखाने के लिए इस दिव्य मिशन में 108 करोड़ बार हरे कृष्ण महामन्त्र, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे, हरे-राम, हरे-राम, राम-राम, हरे-हरे का प्रतिदिन कम से कम 10 बार जप करें. या जितना संभव हो अपने घर से प्रतिदिन जप करने और इसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम लिंक पर साझा करने का आह्वान स्वामी चिन्मय कृष्ण दास ने किया है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर के एक उत्साही शुभचिंतक के रूप में इस दिव्य मिशन में बड़े पैमाने पर भक्तों को शामिल करने की मेरी व्यक्तिगत इच्छा है.
मुझे हमेशा लगता है कि यह मंदिर राम रामराज्य की शुरुआत है. हम सभी भक्तों की मदद से हरे कृष्ण महामंत्र का 108 करोड़ जप करना चाहते हैं. यह हमारे सनातन धर्म के प्रति अपनी एकता दिखाने का अवसर भी है. कृपया इस दिव्य मिशन में मेरी मदद करें, आप सभी भागीदार बनें और भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण की कृपा से राम जन्मभूमि मंदिर की सफल सिद्धि के लिए शुभ-कामनाएँ करें. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी स्थान से कोई भी व्यक्ति इस ऑनलाइन फ्री जप यज्ञ में शामिल हो सकता है. अपनी दिव्य मिशन के प्रति अपने मूल्यवान समय के 10 मिनट का दैनिक खर्च करके, सबसे प्रतिष्ठित परियोजना “श्री राम जन्मभूमि मंदिर” के प्रति हमारी विस्मय और श्रद्धा दिखाने के लिए जुड़े. इसके लिए उन्होंने दो लिंक https://chat.whatsapp.com/KC3sXIsi8yCDJegMizi4NH
https://t.me/joinchat/UtL8ZBk9Y83-gB4qFxDkLg जारी किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

