भुवनेश्वर. लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भुवनेश्वर निवासी तथा सेवानिवृत्त प्रधान आचार्य प्रभाकर राऊत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हरिप्रिया रावत ने अपने व्यक्तिगत संचय से 2 लाख 22 हजार 2 सौ 22 रुपये की समर्पण राशि प्रदान की है. इन दोनों ने यह चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओडिशा (पूर्व) प्रांत के प्रांत प्रचारक बिपिन बिहारी नंद को प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी को समर्पण करना चाहिए. सभी को गिलहरी की भांति इस महान कार्य में सहयोग देना चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

