रांची. एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने हाल ही में एमएस टीम ऑनलाइन मोड के माध्यम से लिंग संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रशिक्षण का उद्घाटन मांचा मैथ्यू, जीएम (एचआर), सीएमएचक्यू द्वारा किया गया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की. मैथ्यू ने कहा कि लैंगिक समानता को समय की आवश्यकता है और पुरुष और महिला के बीच अंतर करने से बचना चाहिए. अमित कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, खान सुरक्षा, सीएमएचक्यू ने इस अवसर पर संक्षिप्त बातचीत में कोयला खनन स्थलों में महिला कार्यदल की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और उन्होंने कहा कि काम के माहौल को सुरक्षित बनाने में किसी भी सुझाव का हमेशा स्वागत है.
कार्यक्रम की फैकल्टी अरुणिमा पात्र, तन्वी कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड थी. पाठ्यक्रम मॉड्यूल में लिंग जागरूकता, लिंग समानता, विशाखा दिशानिर्देश 1997, पीओएसएच अधिनियम 2013, केस स्टडीज और प्रश्न उत्तर सत्र शामिल थे. आज के प्रशिक्षण की अनूठी विशेषता पाकुरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना, हजारीबाग में तैनात सभी महिला डम्पर ऑपरेटरों की उत्साही भागीदारी थी. प्रशिक्षण में पकरी बरवाडीह, तलाईपल्ली और कोयला खनन मुख्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव पाया गया और प्रशिक्षण को सभी ने सराहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
