भुवनेश्वर. हॉकी के विख्यात खिलाड़ी माइकल किंडो अब नहीं रहे. यह 1975 के विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और 1972 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीते थे. गुरुवार को राउरकेला के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटे और दो बेटियों हैं. सूत्रों ने बताया कि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले किंडो का राउरकेला इस्पात अस्पताल में एक महीने से इलाज चल रहा था. हॉकी इंडिया ने इनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि हम अपने पूर्व हॉकी खिलाड़ी और 1975 विश्व कप विजेता, माइकल किंडो के निधन से बहुत दुखी हैं. हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हॉकी के दिग्गज और अर्जुन अवार्डी, आदिवासी आइकन और 1975 के भारत के विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे खिलाड़ी के निधन की खबर जानकर बहुत दुख हुआ. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
Home / National / हॉकी के विख्यात खिलाड़ी के निधन पर हॉकी इंडिया व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया
Check Also
भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …