-
पुस्तक किसानों में भरी जानी वाली भ्रांत धारणाओं को दूर करेगा – धर्मेंद्र
भुवनेश्वर. नए कृषि कानूनों पर लिखित पुस्तक अन्नदाता के प्रति समर्पित मोदी सरकार की ओड़िया भाषा में अनुवादित पुस्तक का आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में विमोचन किया गया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पुस्तक का एक विशेष कार्यक्रम में विमोचन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों के मन में कुछ लोगों द्वारा अनेक भ्रांत धारणाएं भरी जा रही हैं. यह पुस्तक उन भ्रांत धारणाओं को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई कृषि कानून को लेकर तथ्य व तर्कों को लेकर यह पुस्तक प्रकाशित की गई है. इस पुस्तक का ओड़िया में अनुवाद किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को एमएसपी के समाप्त होने व अन्य बातों को लेकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में सभी को इस पुस्तक को पढ़ने के साथ-साथ प्रवुद्ध जनों को प्रदान किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस पुस्तक को मुख्यमंत्री से लेकर विधायक, वरिष्ठ पत्रकार, किसान संगठनों के नेता तथा समाज के प्रमुख लोगों तक पहुंचायें.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा समेत पूरे भारत के किसानों को सशक्त करने के लिए कृत संकल्प हैं. इस वर्ष भारत सरकार ने ओडिशा से एक लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है. मोदी सरकार धान की एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी कर रही है और राज्य के किसानों से भारी मात्रा में धान खरीद रही है. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, संगठन महामंत्री मानस मोहंती, सांसद अश्विनी वैष्णव, पूर्व मंत्री केवी सिंहदेव व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.