Home / National / काबुल : चीनी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अफगानिस्तान ने कहा : ‘मांगो माफी नहीं तो होगी आपराधिक कार्यवाही’

काबुल : चीनी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अफगानिस्तान ने कहा : ‘मांगो माफी नहीं तो होगी आपराधिक कार्यवाही’

काबुल, पीठ पीछे छुरा भौंकने की फितरत वाले चीन ने एक बार फिर कुछ ऐसी ही हरकत की है, हालांकि, इस बार उसे अपनी इस हरकत पर भारी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ रही है। दरअसल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक चीनी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है जो आतंकी सेल का संचालन कर रहा था। यह जानकारी पश्चिम एशियाई देश में राजनयिकों और सुरक्षा अधिकारियों ने दी।

एक तरफ जहाँ इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने से बीजिंग को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है, वहीं वह पूरे मामले पर पर्दा डालने के लिए अशरफ गनी सरकार को मनाने की भी कोशिश कर रहा है।

हाल ही में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) द्वारा 10 चीनी नागरिकों को जासूसी और आतंकी सेल चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि ये चीनी नागरिक चीन की जासूसी एजेंसी राज्य सुरक्षा मंत्रालय से जुड़े हैं। एनडीएस ने यह कार्रवाई 10 दिसंबर को शुरू की थी।

सालों में यह पहली बार है जब चीनी नागरिक अफगानिस्तान में जासूसी करते हुए पकड़े गए हैं। माना जा रहा है कि जब से अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाया है तब से ही चीन यहां तेजी से अपने प्रभाव का विस्तार कर रहा था।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि 10 चीनी नागरिकों में से कम से कम दो आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के संपर्क में थे। यह तालिबान का एक संगठन है। राष्ट्रपति गनी को चीनी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने के बारे में बताया गया है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच की निगरानी की जिम्मेदारी अफगान खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख और प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को दी गई है।

चीनी जासूसों के हिरासत में होने के बारे में अमरुल्लाह सालेह ने काबुल में मौजूद चीनी राजदूत वांग यू के साथ बैठक की। सालेह ने इस बात का संकेत दिया है कि अगर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन और काबुल के साथ विश्वासघात करने को लेकर बीजिंग औपचारिक तौर पर माफी मांग लेता है, तो अफगान सरकार चीनी जासूसों को क्षमा देने पर विचार कर सकती है। चीन के ऐसा न करने पर अफगान सरकार आपराधिक कार्यवाही के साथ आगे बढ़ेगी।

काबुल में एक काउंटर-टेरर अधिकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ली यांगयांग जुलाई-अगस्त से चीनी इंटेलिजेंस के लिए काम कर रहा है। 10 दिसंबर को उसे अफगान एनडीएस ने कार्ट-ए-चार के पश्चिमी काबुल में उनके घर से गिरफ्तार किया था।

साभार-हिन्दुस्थान समाचार

Share this news

About desk

Check Also

राज्यपाल ने दिया टीएमसी को पश्चिम बंगाल की वित्तीय स्थिति पर श्वेत्र पत्र जारी करने का आदेश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने राज्य के वित्तीय संकट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *