Home / National / देश में कोरोना के 24,337 नये मामले

देश में कोरोना के 24,337 नये मामले

नई दिल्ली। भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर आज 3.03 लाख (3,03,639) हो गई है। यह संख्‍या 161 दिनों में सबसे कम है। 13 जुलाई 2020 को सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या 3,01,609 थी।
भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 3.02 प्रतिशत है। नये मरीजों के ठीक होने से कुल सक्रिय मामलों में 1,705 की गिरावट दर्ज हुई है।
पिछले 24दिनों में दैनिक नई रिकवरी दर्ज हुए नये मामलों से अधिक चल रही है। पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की संख्‍या 24,337 रही है, जबकि इसी दौरान 25,709 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी होने से आज रिकवरी दर बेहतर होकर 95.53 प्रतिशत हो गई है।

कुल 9,606,111 मरीज ठीक हुए हैं। यह संख्‍या वैश्विक रूप से सबसे अधिक है। ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों में अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह 93,02,472 पर पहुंच गया है।

71.61 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं।

केरल में एक दिन में 4,471 नये मरीज ठीक हुए हैं। यह संख्‍या सबसे अधिक है। पश्चिम बंगाल और महाराष्‍ट्र में एक दिन में क्रमश: 2,627और 2,064 नये मरीज ठीक हुए हैं।
79.20 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

केरल में एक दिन में सबसे अधिक 5,711 नये मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 3,811और 1,978 नये मामलों का पता चला है।
पिछले 24 घंटों में मौत के 333 मामले दर्ज हुए हैं।

81.38 प्रतिशत मौत के नये मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 98 मरीजों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल और केरल में एक दिन में क्रमश: 40 और 30 मरीजों ने जान गंवाई। वैश्विक रूप से प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे कम मौत होने वाले देशों में भारतशामिल है (105.7)।

लक्षित परीक्षण, शीघ्र पहचान, समय पर आइसोलेशन और जल्‍द से जल्‍द मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती करने तथा मानक चिकित्‍सा प्रोटोकॉल सहित सभी केन्द्रित उपायों से यह सुनिश्चित हुआ है कि कोविड के कारण रोजाना मरने वाले मरीजों की संख्‍या 400 से कम है।

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *