Home / National / प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा रकाबजंग का दौरा किया, गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा रकाबजंग का दौरा किया, गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज का दौरा किया और गुरु तेग बहादुर जी को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को हम ऐतिहासिक रूप से मनाते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपनाएं।
आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मैंने स्‍वयं को अत्‍यधिक धन्य महसूस किया। दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेग बहादुर जी की असीम कृपा से प्रेरित हूं।
यह गुरु साहिब जी की विशेष कृपा है कि हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

‘जी राम जी’ पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का आचरण निंदनीयः शिवराज

नई दिल्ली। लोकसभा में विकसित भारत: रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी ‘वीबी- जी राम …