-
बंगाल में ममता को झटका, तृणमूल-कांग्रेस-माकपा के दिग्गज भाजपा में
सोमनाथ तिवारी, कोलकाता
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस, माकपा और कांग्रेस की जड़ों को हिला दिया है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने आज तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को जोर का झटका दिया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस और माकपा की जड़ों को भी हिला दिया है. जैसा कि अटकलें लगायी जा रही थीं कि ममता बनर्जी के कई दिग्गज नेता दलबदल करेंगे, उसके अनुरूप तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की फौज आज भाजपा के साथ हो लिये.
इतना ही नहीं, आज तृणमूल, माकपा, कांग्रेस आदि पार्टियों से भाजपा में शामिल शामिल होने वालों में एक सांसद, एक पूर्व सांसद, नौ विधायक, छह अल्पसंख्यक समुदाय नेता, अनेकानेक जिला परिषद व पौर प्रतिनिधि शामिल हैं. शामिल होने वालों में सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, 9 विधायक- बनश्री माईति, तापसी मंडल, अशोक दिन्दा, सुदीप मुखर्जी, विश्वजीत कुण्डू, शैकत पांजा, शीलभद्र दत्त, दीपाली विश्वास, सुकना मुण्डा, पूर्व मंत्री श्यामाप्रसाद मुखोपाध्याय, अन्य जिला परिषद चेयरमैन, सदस्य पौर प्रधान, पूर्व प्रधान, पार्षद आदि शामिल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, कर्नल दीप्तांशु चौधरी, आशीष दत्त, कार्तिक पाल, प्रफुल्ल बर्मन, सत्येन राय, देवाशीष मजूमदार, डा गोपाल मित्र, सन्मय बंद्योपाध्याय, चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय, नित्यानंद चट्टोपाध्याय, गौतम राय, सुमिरन मित्र, देवाशीष मुखर्जी, इन्द्रजीत कुण्डू, गौतम मांझी, वाहिदुल हक, परवेज रहमान, आलमगीर मोल्ला, कविरूल इस्लाम, करम हुसैन खान, प्रणव बसु, अमुल्य माईति, रमाप्रसाद गिरि, तपन दत्त, कावेरी चट्टोपाध्याय, दुलाल मंडल, स्नेहाशीष मंडल, आकाशदीप सिन्हा, तन्मय राय, रंजन वैद्य, देव महापात्र, सुकुमार दास सहित काफी संख्या में समर्थक भी इसी लाइन में हैं.